Rufus Software से Bootable Pen Drive कैसे बनाये ?
वर्तमान समय में ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल करने के लिए CD, DVD के स्थान पैर Bootable pen drive का इस्तेमाल करना बहुत ही आम हो गया है। विंडो प्लेटफॉर्म के लिए आपको मार्किट बहुत सारे टूल्स मिल जाएंगे जिससे आप Bootable pen drive बना सकते हैं। यहाँ तक की Microsoft का ख़ुद का अपना प्रोडक्ट है जिससे Bootable pen drive बनाई जा सकती है। अगर हम बात करें बाज़ार में उपलध सभी एप्लीकेशन में से, तो आप पाएंगे की Rufus एक स्वतंत्र और ओपन सोर्स एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से बहुत ही आसानी के साथ हम Bootable pen drive बना सकते हैं।
तो चलिए देखते है कि Rufus का उपयोग करके हम किस तरह बहुत ही कम समय और सरलता के साथ विंडो में जल्दी बूट करने योग्य Bootable pen drive बना सकते हैं।
बूट करने योग्य Pen Drive बनाने के लिए Step by Step प्रोसेस
1. सबसे पहले अगर आपने Rufus एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं किया है तो एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले। अगर आप Rufus विंडो में इनस्टॉल नहीं करना चाह रहे तो इसका Portable version भी डाउनलोड कर सकतें हैं। इस टुटोरिअल को समझाने के लिए मैंने Rufus का पोर्टेबल वर्शन डाउनलोड किया है।
डाउनलोड करने के पश्चात् Rufus को इनस्टॉल करके Rufus अप्प को ओपन करे।
अब आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलता है
2 . अब आपको Pen Drive को Bootable बनाने के लिए Pen Drive को कंप्यूटर में प्लग इन करना होता है। प्लगइन होते ही यह तुरंत Drop down मेनू में सिलेक्टेड दिखने लग जाती है।
जब आपको ड्राइव दिखने लग जाए उसके पश्चात आपको सेलेक्ट बटन पर क्लिक करना होता है
3 .जैसे ही आप सेलेक्ट बटन पर क्लिक करतें है , वैसे ही फाइल को Browse करने के लिए एक विंडो ओपन होती है। अब आपने जिस ड्राइव में iso फाइल को स्टोर किया हुआ है वहां से iso फाइल को सेलेक्ट करना होता है। iso फाइल को सेलेक्ट करने के पश्चात् ओपन बटन पर क्लिक करतें हैं।
4 . (Optional ) यह चरण ऑप्शनल होता है आप चाहे तो इसे पूरा करे या न करें। आप टिक आइकॉन पर क्लिक करके फाइल के Check some MD5 ,SHA1 , और SHA256 को देख सकते हैं।
इससे आप यह सत्यापित कर सकतें हैं की इसे फाइल में किसी तरह की छेड़छाड़ की गयी है या नहीं।
5 . अब Partition scheme से MBR सेलेक्ट करे और टारगेट सिस्टम से BIOS OR UEFI । यदि आप यह Bootable USB पुराने सिस्टम में USE कर रहें हैं तो आपको Add fixes for old bioses check box को सेलेक्ट करना होगा जो की एडवांस ड्राइव प्रॉपर्टीज Option में मिलेगा।
6 . (Optional ) आप Volume label फील्ड का उपयोग करके USB pen drive के नाम को चेंज भी कर सकतें हैं।
साथ ही आपको ये सुनिश्चित करना होगा की एडवांस फॉर्मेट ऑप्शन क अंदर Quick format सिलेक्टेड हो। जैसा की इसके नाम से पता चलता है की Quick format ड्राइव को बिना Bad Sector को जांचे बहुत ही शीघ्र फॉर्मेट कर देता है।
7. अब स्टार्ट बटन को प्रेस करें
8 . ISO फाइल के अनुसार , एप्लीकेशन Additional files डाउनलोड करने का ऑप्शन दे सकता है। आपको बस Yes पैर क्लिक करना है उसके बाद सारी प्रोसेस Automatically कम्पलीट हो जायेगी।
9. जैसे ही अगला प्रॉम्ट ओपन होता है आपको Write in ISO mode (Recommended ) को सेलेक्ट करना है उसके बाद ओके बटन को क्लिक करना है। आपको एक ड्राइव फॉर्मेट की वार्निंग भी मिल सकती है , आपकों ओके पर क्लिक करना है।
10. क्लिक करने के पश्चात् Rufus USB को Bootable बनाना स्टार्ट कर देता है।Pen Drive को Bootable बनाने में कुछ मिनटों का समय लग सकता है ये आपकी Pen Drive पर Depend करता है।
11. जैसे ही प्रोसेस कम्पलीट होती है आपको प्रोसेस कम्पलीट होने का एक साउंड सुनाई देता है और Status bar बार पूरी तरह से ग्रीन हो जाता है। अब आपकी Pen drive Boot करने के लिए रेडी हो चुकी है।
Conclusion
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको ये आर्टिकल Rufus Software से Bootable Pendrive कैसे बनाये ? जरूर पसंद आयी होगीइस लेख को लिखते समय मेरी हमेशा यही कोशिश रही है की लेख से जुडी ज्यादा से ज्यादा और सटीक ज्ञान पाठको को पहुंचाया जा सके ताकि पाठक को इस लेख के सन्दर्भ में किसी अन्य वेबसाइट पर न जाना पड़ेअगर आपके मन में इस लेख को लेकर कोई भी शंका है या आप इस लेख में कोई सुधर चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैंअगर Rufus Software से Bootable Pendrive कैसेबनाये ? पसंद आया हो तो इस पोस्ट को सोशल नेटवर्क जैसे facebook,google+,twitter इत्यादि पैर शेयर जरूर करे।
टिप्पणी पोस्ट करें