Graphic
Tablet क्या है और इसका क्या कार्य है ?
Graphic tablet क्या है ? दोस्तों आप लोगो को
tablet के बारे में पता ही होगा और बहुत से लोगो ने इसे अपने दैनिक कार्यो के लिए इस्तेमाल भी किया होगा, पर शायद आप में कई लोग नहीं जानते होंगे की Graphic tablet क्या है ? वर्तमानं समय में जैसे जैसे हम टेक्नोलॉजी में प्रगति कर रहे है वैसे वैसे टेक्नोलॉजी हमरे जीवन का एक अहम् हिस्सा बनती जा रही है। अगर हम अपने चारो तरफ नज़र दौड़ाये तो हमको पता चलता है की हर इंसान किस तरह अपने दैनिक कार्यो को टेक्नॉलजी की मदद से आसान और सुलभ तरिके से कर रहा है। वर्तमान समय में प्रत्येक इंसान के पास अप्पको कोई न कोई
Electronic Device मिल जायेगी चाहे वो
Laptop हो
Mobile Phone या
Tablet। इन डिवाइसेस का बहुत जायदा प्रचलन में होना इनकी
Portability है। हर इंसान इनको कही भी कभी भी इस्तेमाल कर सकता है।
जैसा की हम जानते है की इन सभी डिवाइसेस के इस्तेमाल से हम अपने कार्यो को कितनी सहजता के साथ कर सकते है। अब हम बात करते है ठीक ऐसे ही एक डिवाइस Pen
tablet की जो की उन लोगों के लिए काफी सहायक होगा जो ऑनलाइन टुटोरिअल , ऑनलाइन क्लासेस , ग्राफ़िक डिजाइनिंग क्छेत्र से जुड़े हुए है। तो आईये जानते है की ये पेन टेबलेट है क्या और इसे कहा और कैसे इस्तेमाल किया जाता है।
1. Graphic tablet क्या है (what is graphic tablet)?


Graphic tablet को Drawing Tablet , Pen Tablet के नामों से भी जाना जाता है। यह एक तरह का इनपुट डिवाइस है। यह डिवाइस एक फ्लैट सरफेस की तरह होता है, जो एक नार्मल tablet के आकर का होता है। इसको ऑपरेट करने के लिए एक तरह के stylus पेन का इस्तेमाल किया जाता है, यधपि अब कुछ और भी ग्राफ़िक टेबलेट आपको मिल जाते है जिनमे LCD स्क्रीन equipped होती है जो यूजर को ज्यादा realistic और नेचुरल एक्सपीरियंस देता है। जैसे ही कोई यूजर इस डिवाइस की surface पर stylus पेन से कुछ भी लिखता या draw करता है तो यह डिवाइस उसको capture करके digital form में कन्वर्ट करकर कंप्यूटर की स्क्रीन पैर डिस्प्ले कर देता है।
2. Graphic tablet टेबलेट का इतिहास
वैसे तो Graphic Tablet का इतिहास बहुत पुराना है। लेकिन पहला Pen
Tablet कोला पैड टेक्नोलॉजीज के द्वारा 1984 में कोला पैड के नाम से
develop किया गया । शुरुवाती तौर पैर कोला पैड को एप्पल 2 कम्प्यूटर्स के लिए डिज़ाइन किया गया। यधपि , कुछ समय पश्चात इसको IBM
PC compatible कंप्यूटर के लिए भी उपलब्ध कराया गया।
3. Graphic Tablet का कार्य क्या है ?
जैसे की एक कलाकार पेन और पेंसिल की सहायता से
paintings को पेपर पर draw करता है ठीक उसी प्रकार से यूजर Graphic Tablet की सरफेस पैर
stylus पेन के द्वारा लिखता है या ग्राफ़िक को
design करता है। कंप्यूटर उस
design किये गए ग्राफ़िक्स को
digital form में कन्वर्ट कर देता है , और उसको कंप्यूटर की स्क्रीन पैर
display करता है।
Graphic Tablet यूजर की Signature को भी
capture कर सकता है। यह ठीक Signature Pad की तरह होता है ,जो की बहुत सारे रिटेल स्टोर पर देखने को मिलता है, जब आप अपने क्रेडिट कार्ड से खरीद फरोख्त करने के बाद अपने डिजिटल Signature को write
करते है।
Graphic Tablet को USB केबल के द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट करके इस्तेमाल किया जाता है या आप उसको वायरलेस के जरिये भी कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते है । यह डिवाइस मार्किट में बहुत से साइज और कीमत में उपलब्ध हैं ,अपनी सुविधा के अनुसार आप इस डिवाइस को
online या
offline buy कर सकते है।
5. Graphic Tablet कौन इस्तेमाल करता है?
ग्राफ़िक डिज़ाइनर
Graphic Tablet, चूँकि इस डिवाइस का इंटरफ़ेस इस तरह से डिज़ाइन किया गया है जिससे की यह डिवाइस हर तरह के दबाओ और कोडिये झुकाओ का पता लगाकर कंप्यूटर के साथ आसानी से
interact करने में सक्षम होता है, जिसकी वजह से इस डिवाइस का इस्तेमाल खासतौर पैर 2D
COMPUTER ग्राफ़िक बनाने में किया जाता है ।
शिक्षक
वर्तमान समय में ऑनलाइन टीचिंग का प्रचलन बढ़ रहा है, ऐसी परिस्थिति में शिक्षक Pen
Tablet की सहायता से अपने काम को सरलता से कर सकते है, क्युकी Pen
Tablet को माउस के
alternative के तौर पैर इस्तेमाल किया जाता है। माउस की सहायता से हैंडराइटिंग लिखना या ग्राफ़िक डिज़ाइन करना बहुत ही जटिल कार्य है, जिसको Pen
Tablet और
stylus पेन की मदद से आसानी से किया जा सकता है।
कार्टूनिस्ट
इस डिवाइस की सहायता से 2D कार्टून को बहुत ही सरलता के साथ डिज़ाइन किया जा सकता है।
Conclusion
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको ये आर्टिकल Pen
Tablet क्या है (What
is Graphic tablet)? जरूर पसंद आयी होगी। इस लेख को लिखते समय मेरी हमेशा यही कोशिश रही है की लेख से जुडी ज्यादा से ज्यादा और सटीक ज्ञान पाठको को पहुंचाया जा सके ताकि पाठक को इस लेख के सन्दर्भ में किसी अन्य वेबसाइट पर न जाना पड़े।अगर आपके मन में इस लेख को लेकर कोई भी शंका है या आप इस लेख में कोई सुधर चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। अगर आपको यह लेख Graphic टेबलेट क्या है पसंद आया हो तो इस पोस्ट को सोशल नेटवर्क जैसे
facebook, google+, twitter इत्यादि पैर शेयर जरूर करे।
إرسال تعليق