Content Marketing and Content Marketing Strategiesपरिचय
वर्तमान समय में जैसे जैसे Technology के छेत्र में बहुत तेजी के साथ प्रगति हो रही है वैसे वैसे प्रत्येक व्यक्ति Technology से जुड़ता जा रहा है | आज के ज़माने लगभग हर चीज़ Digital हो चुकी है | प्रत्येक व्यक्ति अपने काम को घर बैठे Digital तरीके से कम समय में कर सकता है |
Technology के छेत्र में तेजी की वृद्धि ने प्रत्येक व्यक्ति के लिए Online business की ओर आकर्षित किया है | आज लोग Online business के छेत्र में काफी तेजी से जुड़ते जा रहें है | आज प्रत्येक व्यक्ति के पास Online business के बहुत सारे विकल्प भी मौजूद हैं | चाहे वो Online E commerce business हो , Online Teaching हो या Digital Marketing हो |
आज हम एक ऐसे ही Online business के बारे में बात करेंगे जिसमे आज के समय में बहुत तेजी से लोग जुड़ रहें है ,"Content Marketing " आज के समय में ज्यादातर चीज़ें Digital होने की वजह से Digital Marketing के छेत्र में काफी वृद्धि हुई है |अगर बात करें Content Marketing की तो यह Digital Marketing का एक हिस्सा हैं |
तो आज की पोस्ट उन पाठको के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो Content Marketing में रुचि रखतें हैं और Content Marketing Start करना चाहतें हैं | आज की पोस्ट में हम Content Marketing और Content Marketing Strategies के बारें में विस्तार से चर्चा करेंगे और ये भी बताएंगे की अच्छी Strategy का उपयोग करके Content Marketing के छेत्र में अपना करियर कैसे बना सकते हैं |
Content क्या है (what is content ) ?
आगे बढ़ने से पहले हम ये देख लेते हैं Content होता क्या है ? सीधे शब्दों में कहा जाए तो Content का मतलब किसी Product के बारें में आकर्षक, प्रासंगिक, विश्वसनीय, दिलचस्प, मनोरंजक जानकारी देना है| यह जानकारी हम किसी भी माध्यम का Use करके दे सकते है Video बनाकर , Text के द्वारा , Image या Audio के द्वारा जिससे हम उपयोगकर्ता को उस Product की ओर आकर्षित कर सके |
एक अच्छा Content क्या होता है ?
Content Marketing करने के लिए ये जरूरी है की पहले आपके पास एक अच्छा Content हो और साथ ही साथ आप एक अच्छी Content Marketing Strategy को सेट करे,जिसके लिए ये समझना बहुत जरूररी है की एक अच्छा Content क्या होता है |
अच्छा Content लिखने के लिए कुछ बातों का आंकलन करना अनिवार्य है , तभी आप एक अच्छा Content लिख सकते है | तो चलिए अब हम एक एक करके उन सभी बिंदुओं पर चर्चा करेंगे जिससे आप एक अच्छा Content लिखकर एक अच्छी Content Marketing Strategy को सेट कर सकते हैं |
क्या आपने जो कंटेंट लिखा है वो original है ?
यदि आप अपने Content में कोई Image Use कर रहे हैं या किसी टॉपिक के ऊपर कोई लेख लिख रहें हैं तो इस बात का ध्यान जरूर दें की वो स्वतः आपके द्वारा ही बनाया गया हो और लिखा गया हो जिससे Content की नवीनता बनी रहे और Content पर किसी तरह का Copyright की समस्या ना आये | याद रखे एक अच्छे Content से ही आप एक अच्छी Content Marketing Strategy अपना सकते हैं |
- Content लिखने के लिए आप अपने Personal Experience को इस तरह लिखे जैसे आप कोई कहानी कहतें हैं |
- कंटेंट के बारे में आप अपने दोस्तों से डिस्कशन कर सकतें है जिससे आपको नए नए Idea's मिलेंगें
कंटेंट को पढने के बाद दर्शकगढ़ का क्या response होना चाहिए?
यह Question एक अच्छी Content Marketing Strategy को दर्शाता है| इससे हम ये सुनिश्चित करतें है की हमारे Content का Goal क्या है | हमारे Content को Read करने के बाद दर्शकगढ़ का एक्शन क्या होगा |
हमेशा Content लिखने के बाद Social Share का Option साथ ही साथ Newsletter Subscribe करने का विकल्प जरूर दें |
क्या आपका Content यूनिक और engaging है ?
आपने जो Content लिखा है उसमे क्या नया है ? अगर आप अपने Content में कुछ नया नहीं लिखतें हैं तो वह Content दर्शकगढ़ के लिए Engaging नहीं होता | Content Marketing के लिए आपके Content का engaging होना बहुत जरूरी है |
इसके अलावा Content formatting साथ ही साथ कंटेंट की Grammar का भी सही होना भी आवश्यक है |
ये कुछ जरूरी बिंदु थे जिन्हे एक अच्छा Content लिखने और अच्छी Content Marketing Strategy को अपनाने के लिए जरूरी हैं |
Content Marketing क्या है ?
दोस्तों Content Marketing दो वर्ड से मिलकर बना है पहला Content और दूसरा Marketing | वह सारी चीजें जिन्हें जिन्हें हम अपनी डेली लाइफ में टेलीविजन न्यूज़पेपर इंटरनेट के जरिए देखते हैं जैसे की Images ,Text | बेसिकली Content वह है जिससे हमें कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है हमें कोई ना कोई Information मिलती है इसी को हम Content कहते हैं|
Content Marketing एक ऐसी Technique है जिसके माध्यम से Valuable Content को बनाया जाता है और उसको share किया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा Customers आपके Product की तरफ Attract हो और उनको Repeated buyers में बदला जा सके |
पर सवाल ये है की हम कौन सा Content share करें? हमें वह Content share करना चाहिए जो हमारे बिजनेस से Related हो जो आपके Products को Describe करें |
उदाहरण के तौर पर आप एक fashion designer है और आप ladies Customers को टारगेट करतें है , और आपको अपने Customer को Repeated buyers में Convert करना है ,इसके लिए आप एक Website पर अपने डिज़ाइन को Daily basis पर Upload कर सकतें है , साथ ही साथ YouTube के माध्यम से भी अपने Product को Promote कर सकतें है |
Content Marketing Examples
वैसे तो Content Marketing बहुत प्रकार से की जाती है लेकिन उन सब को यहां पर Discuss करना संभव नहीं है लेकिन हम यहां पर कुछ महत्वपूर्ण Content Marketing Examples को Discuss करेंगे जो उन लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा जो अपना कैरियर Digital Marketing के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं
Info-graphics
यह Word दो शब्दों से मिलकर बना है Info और Graphic, Info का मतलब है Information और Graphic का मतलब Graphical Method आसान शब्दों में Graph के माध्यम से Information को Share करना Info-graphics कहलाता है| इसके दो फायदे होते हैं पहला तो यह कि Images के साथ Information को सीखना काफी आसान होता है| और दूसरा यह कि Info-graphics sales को बढ़ाने में बहुत मददगार साबित होती है|
Web Pages
एक Normal Page और एक Web Page में बहुत फर्क होता है| अगर आपके पास आपके Product के लिए एक Web Page है और आपने उसको अच्छी तरह से SEO Optimize किया है तो आपके वेब पेज पर ज्यादा से ज्यादा Traffic आएगी जो आपके business के लिए काफी अच्छा साबित होता है|
Books या Text
आप Books Magazine के द्वारा अपने Business को प्रमोट कर सकते हैं और लोगों को इसके बारे में Aware करवा सकते हैं|
Video
जैसा कि हम जानते हैं की Text की तुलना में Video ज्यादा Attractive होते हैं| आप अपने Product का वीडियो Advertisement करवा सकते हैं| कस्टमर जब आपके Products की Videos को देखता है और उसकी Information को gain करता है तो वह Products की तरफ ज्यादा आकर्षित होता है |
कंटेंट मार्केटिंग क्यों जरूरी है Why Content Marketing is necessary?
Content Marketing क्यों जरूरी है? इस बात को समझने के लिए पहले इन बातों का आंकलन जरूर करें कि अगर हम Content Marketing नहीं करेंगे तो हम अपने बिजनेस को प्रमोट कैसे कर सकते हैं? और अपने बिजनेस को आगे कैसे ले जा सकते हैं?
इन सवालों के जवाब के लिए सबसे पहले आपको Buy Cycle के चार मुख्य Steps को समझना बहुत जरूरी है|
Awareness of the product
अगर हम अपने Product और Business के बारे में लोगों को Aware नहीं कराएंगे तो वह हमारे Product को कहां से खरीद सकते हैं| इसलिए अपने Product के बारे में लोगों को Aware कराना आवश्यक है|
Product Research
जब भी किसी Customer को कोई Product लेना होता है तो सबसे पहले वह उसके बारे में जानकारी इकट्ठा करना शुरू करता है आज के दौर में जानकारी इकट्ठा करने का सबसे अच्छा तरीका इंटरनेट है Customer इंटरनेट पर जाता है और अलग-अलग Websites से अपने Product के बारे में जानकारी को इकट्ठा करता है| अगर आप अपने Product के बारे में इंटरनेट पर Content के माध्यम से डिस्प्ले नहीं करेंगे तो Customer आपके प्रोडक्ट को कैसे खरीदेगा |
Consideration
Product Research करने के पश्चात Customer अलग-अलग Vendor के साथ उस Product price को compare करता है ताकि अच्छी कीमत पर उसको एक अच्छा Product मिल सके|
Buy
अंत में जब कस्टमर Product को Buyकरने का निश्चय कर लेता है तो वह Transaction करता है और Product को Buy करता है|
कंटेंट मार्केटिंग स्ट्रेटेजी क्या है (What is Content marketing strategies )
दोस्तों अपने तो यह सीख लिया कि Content क्या होता है और Content को कैसे लिखा जाता है| लेकिन इतना ही काफी नहीं है अब हमको यह भी सीखना होगा की एक अच्छी Content marketing strategy क्या होती है ताकि हम अच्छे से अच्छा Result को पा सके Content marketing में हम फेल भी हो सकते हैं| इसलिए हमें एक अच्छी Content marketing strategy को अपनाना बेहद जरूरी है| तो चलिए हम देखते हैं कि कैसे आप अपने बिजनेस के लिए एक अच्छी Content marketing strategy को कैसे अपना सकतें हैं |
Optimize Content
Optimize Content का मतलब कि हम अपने Content को अपने Largest Target Audience तक कैसे पहुंचाएं | इसके लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं|
Enhance the content distribution strategy
जब आप अपने content को एक बार publish कर देते हैं तो उसके बाद का स्टेप होता है कि आप उसके लिए अच्छी Distribution Strategy को बनाएं ताकि लोग आपके कंटेंट के बारे में Awareहो सके और उसकी Visibility भी Increase हो इसके लिए आप लिंक्डइन फेसबुक टि्वटर युटुब ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं|
Create Video Content
हम जानते हैं कि लोग Video की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं छात्र और ऑफिस जाने वाले लोग Video को देखना ज्यादा पसंद करते हैं पढ़ने की तुलना में Video में हम अपने Product के बारे में उनको अच्छी तरीके से Explain कर सकते हैं|
Always prefer quality
जैसा कि हम जानते हैं कि Digital दुनिया में Daily बहुत सारे Content Create होते हैं पर Users सिर्फ Authentic Content को ही महत्व देता है तो इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि Content लिखने से पहले अपने Content me uniqueness रखें ताकि जब यूजर आपके Content को देखें तो वह उस को आकर्षित कर सकें|
Eye Catching Visuals
Eye Catching Visuals Create करें उसके लिए आप Images और Info Graphics का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके कस्टमर्स को वैल्युएबल Insides देगा बिना Content पूरा पढ़े हुए|
यह कुछ मुख्य बिंदु थे जिन को ध्यान में रखकर आप एक अच्छी Content marketing strategy को तैयार कर सकते हैं
Benefits of Content marketing & Content marketing strategy
Increased website traffic
अगर आप Regularly अपने Content को Publish करते हैं| Regularly सोशल प्लेटफॉर्म पर अपने Content को शेयर करते हैं तो इससे आपकी website पर Traffic Increase होगा|
Brand awareness
अगर आपका Content Valuable है तो कस्टमर आपके Brand को Recognize कर लेता है|
Leads and Conversion
अगर आप अपने Content को Regularly Publish करते हैं और सोशल मीडिया पर अपनी Presence को बनाए रखते हैं तो आप एक अच्छी Leads and Conversion को पा सकते हैं|
Future of content marketing
अब इतना सब कुछ जान लेने के बाद आपके मस्तिष्क में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि content marketing का Future क्या है? क्या आप इसमें अपना कैरियर बना सकते हैं?
जैसा कि हम जानते हैं कि टेक्नोलॉजी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और जो भी Major Brand है वह सारे ऑनलाइन हो चुके हैं और लोगों को अपने Product की तरफ Attract करने की कोशिश कर रहे हैं| जिससे Competition बढ़ रहा है Competition का Level ज्यादा हो रहा है|
इसमें जो चीज सामान्य बनी हुई है वह व्यक्ति की प्रवृत्ति व्यक्ति को इंफॉर्मेशन चाहिए ऐसी इंफॉर्मेशन जिससे वह अपनी प्रॉब्लम को हल कर सके यह तय कर सके उसके लिए क्या अच्छा है | तो अब आपको बस इस बात पर ध्यान देना है की आप अपने Targeted Audience तक अच्छे से अच्छा कंटेंट पहुचाये |
Conclusion
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको ये आर्टिकल Content Marketing and Content Marketing Strategies Complete Guide in hindi ? जरूर पसंद आयी होगीइस लेख को लिखते समय मेरी हमेशा यही कोशिश रही है की लेख से जुडी ज्यादा से ज्यादा और सटीक ज्ञान पाठको को पहुंचाया जा सके ताकि पाठक को इस लेख के सन्दर्भ में किसी अन्य वेबसाइट पर न जाना पड़ेअगर आपके मन में इस लेख को लेकर कोई भी शंका है या आप इस लेख में कोई सुधर चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं साथ ही इस पोस्ट को सोशल नेटवर्क जैसे facebook,google+,twitter इत्यादि पैर शेयर जरूर करे।
إرسال تعليق